- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
BSTC Pre D.El.Ed Answer Key 2020 Rajasthan / BSTC Answer Key 31 August 2020

Rajasthan BSTC Answer Key 31st August 2020 [Set – A, B, C, D]
The Government of Rajasthan organises Pre Examination Board Bikaner Organised Basic School Teacher Admission Common Entrance test for two Year Primary teacher Diploma Courses. BSTC 2020 Answer Key is Very Important for determining actual score in Pre Deled Question Paper. Students cam Calculate their Expected Marks by BSTC Answer Key. The Pre Deled Official Key Will also be Declared After One Week of Conducting the Entrance Test.
Students Till then can check BSTC Expected Answer Sheet released by us.
BSTC Pre D.El.Ed Answer Key 2020 Rajasthan
Q. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत के लगभग है?
Ans. 10.41%
Q. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
Ans. बीकानेर
Q. राज्य में आवास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु “राजस्थान आवासन मण्डल” की स्थापना कब की गई?
Ans. 24 फरवरी, 1970
Q. सिरोही राज्य प्रजामण्डल का संस्थापक था –
Ans. गोकुल भाई भट्ट
Q. राजस्थान में मत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है-
Ans. 30
Q. भील जनजाति राज्य के किस भाग में मुख्यत निवास करती है?
Ans. दक्षिणी भाग में
Q. कवि का स्त्रीलिंग शब्द है
Ans. कवियित्री
Q. ‘वाक्यांश के लिए एक शब्द’ के संदर्भ में संगत को चुनिए
Ans. जिसकी दोनों पक्षों में निष्ठा हो – उभयनिष्ठ
Q. निम्न शब्दो में किसकी वर्तनी शुद्ध है?
Ans. अनुगृहित
Q. निम्न में से संधि के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए –
Ans. परिः + कार = परिष्कार
Q. निम्नलिखित में कौनसा शब्द ‘निर’ उपसर्ग से नहीं बना?
Ans. निर्वाह
Q. ‘अंधे की लकड़ी मुहावरे का सही अर्थ है
Ans. एकमात्र सहारा
Q. निम्न में से कौनसा शब्द ‘परि उपसर्ग से बना है?
Ans. परिधि
Q. आपकी कक्षा में यदि सभी छात्र सही जवाब नहीं दे रहे हो तो आप क्या करेंगे-
Ans. कक्षा में पाठ को दोहराएंगे
Q. आप अध्यापन व्यवसाय की प्रगति के लिए सर्वोच्च महत्व प्रदान करेंगे-
Ans. गुणवत्तापूर्ण कक्षा शिक्षण
Q. शिक्षक एवं संस्था प्रधान एक दूसरे के-
Ans. सहयोगी होते हैं
Q. कक्षा में पढ़ाते समय एक छात्र ने आपसे एक प्रश्न पूछा जिसका उत्तर आपको मालूम नहीं है तो ऐसी दशा में आप क्या करेंगे?
Ans. उसके प्रश्न का यथासंभव उत्तर देने का प्रयास करेंगे
Q. कक्षा में उचित संप्रेषण हेतु आवश्यक है कि आपका व्यवहार पूर्ण रूप से नाटकीय हो यह कथन है-
Ans. सही
Q. वाणी व भाषा का अविकसित होने का कारण है-
Ans. उचित प्रशिक्षण की कमी
Q.आप के मतानुसार “सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आमुखीकरण का अच्छा उपाय है” यह कथन है-
Ans. सत्य
Q. एक शिक्षक की अपने यह कर्मियों के साथ किस प्रकार की अभिवृत्ति होनी चाहिए?
Ans. सहयोगात्मक
Q. शिक्षक का प्रमुख कार्य है-
Ans. छात्रों को प्रभावी शिक्षा देना
Q. आप के मतानुसार कक्षा का संप्रेषण कैसा होना चाहिए?
Ans. प्रभावी
Q. छात्र विद्यालय के उस अध्यापक का अनुसरण करते-
Ans. जो उनके आदर्शों के समान
Q. बालक के विकास में निम्नलिखित में से किस अधिकतम योगदान होता है?
Ans. योग्य व समर्पित अध्यापकों का
Q. आपकी राय में शिक्षकों को समय पर विद्यालय आना चाहिए क्योंकी-
Ans. समय पर आने पर छात्र भी समय पर आएंगे
Q.एक विषय अध्यापक के रूप में कक्षा में प्रश्न पूछने का क्या उद्देश्य होता है?
Ans. कक्षा में छात्रों को सक्रिय व एकाग्र रखने हेतु
Q. शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए-
Ans. छात्रों का सर्वागीण विकास करना
Q. आप सृजनात्मकता के विकास हेतु कौन सी शिक्षण विधि अपनाएंगे?
Ans. समस्या समाधान विधि
Q. ज्ञानार्जन के लिए अध्यापक को होना चाहिए-
Ans. प्रयत्नशील
Q. सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए आप-
Ans. जनता को जागरूक करेंगे
Q. आपके दोस्त का पुत्र आपकी कक्षा में पढ़ता है उसके प्रति व्यवहार होगा-
Ans. सामान्य छात्र की भांति
Q. आप एक शिक्षक के रूप में छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे-
Ans. बौद्धिक स्तर विकसित करने हेतु
Q. आपने एक शिक्षक बनना क्यों तय किया-
Ans. शिक्षण कार्य मुझे अत्यधिक प्रिय है
Q. सतत् व व्यापक मूल्यांकन की मुख्य विशेषता क्या है?
Ans. यह विद्यार्थी के प्रत्येक पक्ष का मूल्यांकन करता है
Q. शिक्षक को अपने कार्य में निपुण होना चाहिए इससे-
Ans. छात्रों को उचित निर्देशन मिलेगा
Q. उत्तरदायित्व की भावना का प्रारंभिक पाठ बालक ग्रहण करता है-
Ans. घर से
Q. गृहकार्य छात्रों को स्वाध्याय प्रेमी तो बनाता, परंतु साथ साथ छात्रों में-
Ans. विषय वस्तु ज्ञान का अभ्यास कराता है
Q. नेतृत्व एक विशेष प्रक्रिया का नाम है, जिसके लिए दो उत्कृष्ट शब्द हो सकते हैं –
Ans. प्रभुत्व -प्रशासन
Q. शिक्षक के लिए विद्यार्थी का मूल्यांकन कार्य करना इसलिए आवश्यक हो जाता है क्योंकि-
Ans. अधिगम क्षमता एवं उपचारात्मक स्थिति दोनों में सामंजस्य बना रहता
Q. कक्षा में शिक्षण हेतु प्रवेश करने से पूर्व मै-
Ans. आज के पाठ की शिक्षण सहायक सामग्री साथ लेकर जाऊंगा
Q. शिक्षण व्यवसाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है-
Ans. शिक्षण अभिक्षमता
Q. एक शिक्षक होने के नाते क्या आप अपने पुत्र को शिक्षित करने का कहेंगे?
Ans. हां यदि वह स्वेच्छा से इसके लिए सहमत होता है तो
Q. अच्छे नेता के गुणों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है-
Ans. राजनीतिक मंच की
Q. शिक्षण एक पारस्परिक क्रिया है-
Ans. छात्र , शिक्षक व विषयवस्तु के मध्य
Q. आपकी राय में से अंतरवैयक्तिक संबंधों का आधार है-
Ans. शिक्षा
Q. बालक की नीव प्राथमिक स्तर के अध्यापक द्वारा निर्मित होती है अतः उसका कार्य है-
Ans. कठिन
Q. विद्यार्थियों में तार्किक योग्यता एवं सर्जनात्मक चिंतन का विकास करने हेतु शिक्षक को क्या करना चाहिए?
Ans. वाद विवाद
Q. आपकी राय में एक अच्छे शिक्षक के लिए क्या आवश्यक है?
Ans. शिक्षण कार्य के प्रति प्रतिबद्धता
Q. निम्न में से शिक्षक के कौन से निजी गुण शिक्षण को प्रभावित करते हैं?
Ans. शारीरिक शक्ति
Q. वैभवशाली कलात्मक नगरी ‘चन्द्रावती पर 11वीं एवं 12वीं शताब्दियों में किस वंश के शासकों का शासन रहा?
Ans. आबू के परमार
Q. क्षेत्रपाल, राजस्थान की संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण पहलू, पूजा जाता है –
Ans. ग्राम देवता के रूप में
Q. निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य-यंत्र, तत् वाद्य नहीं है?
Ans. अलगोजा
Q. आपकी राय में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता की प्राथमिकता है-
Ans. पाठ्यक्रम में बदलाव
Q. नेतृत्व का बुनियादी आधार माना गया है-
Ans. समूह का हित
Q. सामाजिक परिपक्वता का अर्थ है-
Ans. बालक का प्रोढ़ के समक्ष संतुलित समाजिक व्यवहार का प्रदर्शन करना
Q. बालक बालिकाओं के सामाजिक विकास का आधारभूत अभिकरण कहा जाता है
Ans. माता-पिता एवं परिवार
Q. यदि एक विद्यार्थी आपको अपनी पारिवारिक समस्या के बारे में बताता है तो आप क्या करेंगे?
Ans. उसकी समस्या सुनेंगे और उसे संभव उपाय सुझाएंगे
Q. आप के मतानुसार सीखने हेतु आवश्यक है-
Ans. जिज्ञासा
Q. आपकी राय में शिक्षा से विकसित होती है-
Ans. बौद्धिकता
Q. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?
Ans. धौलपुर
Q. राजस्थान में विद्यालय एवं व्यापक शिक्षा योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन है –
Ans. आर. एस. सी. ई. आर. टी. उदयपुर
Q. कोटा के किस शासक के काल को, कोटा स्कूल की चित्रशैली का उत्कृष्ट काल माना जा सकता है –
Ans. महाराव उम्मेद सिंह
Q. जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने किन स्थलों पर वेधशालाओं का निर्माण कराया था? (सही समूह का चयन करें)
Ans. जयपुर, वाराणसी, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली
Q.भारतीय संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते है?
Ans. 25
Q. फल्कू बाई संबंधित है –
Ans. चरी नृत्य से
Q. कीर्तिस्तम्भ एवं “विजय स्तम्भ’ कहाँ स्थित है?
Ans. चित्तौड़गढ़
Q. शहीद भील बालिका कालीबाई निम्न में से किस स्थान से सम्बद्ध थी?
A. रास्तापाल
Q. राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 1000 पुरुषों के मुकाबले में, स्त्रियों की संख्या का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 928
Q. भोराट का पठार राजस्थान के किन जिलों में फैला हुआ है?
Ans. उदयपुर, राजसमन्द
Q. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों के जोड़े में सबसे कम साक्षरता दर है?
Ans. जालौर और प्रतापगढ़
Q. घग्गर नदी के किनारे बसा नगर कौन सा है?
Ans. हनुमानगढ़
Q. राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र कहाँ था?
Ans. नसीराबाद
Q. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली राजस्थान की नदियों का सही युग्म निम्न में से कौन सा है?
Ans. कालीसिन्ध और गभीरी
Q. ‘एक अकेला, दो ग्यारह का अर्थ है
Ans. संगठन में शक्ति होती है।
Q. ‘वह हथियार जो हाथ में थामकर चलाया जाता है, वाक्यांश के लिए एक शब्द है
Ans. शस्त्र
Q. “अनंग’ शब्द का अर्थ है –
Ans. बिना शरीर का
Q. निम्न में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए –
Ans. किसी और अन्य से परामर्श लीजिए।
Q. ‘वाग्जाल’ का संधि विच्छेद होगा –
Ans. वाक् + जाल
Q. ‘विद्याधन’ शब्द में कौनसा समास है?
Ans. तत्पुरुष
Q. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले की सर्वाधिक साक्षरता दर है?
Ans. कोटा
Q. मांगणियार एवं लंगा लोक कलाकारों को प्रख्यात करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Ans. कोमल कोठारी
Q. दर्राह वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?
Ans. कोटा
Q. निम्नलिखित में से किस नृत्य के साथ ‘झांझ नामक वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
Ans. कच्छी घोडी नृत्य
Q. प्रसिद्ध अमर सागर जैन मंदिर, राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
Ans. जैसलमेर
Q. ग्राम पंचायत का सचिव होता है –
Ans. ग्राम सेवक
Q. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के सभापति कौन है?
Ans. राजस्थान के राज्यपाल
Q. राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं से मिलती है?
Ans. 5
Q. विद्यालय समाज का एक छोटा रूप है यह कथन है-
Ans. सत्य
Q. किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई?
Ans. छठा
Q. असंगत विकल्प चुनें
Ans. सु + स्थु + अ = सौष्ठव
Q. ‘रामायण’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौनसा है?
Ans. आयन
Q. निम्न में से कौनसा शब्द ‘निश्शक’ का पर्यायवाची नहीं है?
Ans. सुरक्षित
Q. ‘बैठ गए सब तरुणया मे, पक्ति में रेखांकित शब्द का शुद्ध रूप होगा
Ans. तरुच्छाया
Q. प्रसिद्ध उपन्यास ‘गोदान’ के लेखक हैं –
Ans. प्रेमचंद
Q. ‘यदि मन लगाकर काम करोगे, तो सफलता प्राप्त करोगे। वाक्य का प्रकार बताइए –
Ans. मिश्र वाक्य
Q. निम्नलिखित में से तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
Ans. आशातीत
Q. किस लोक देवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई?
Ans. तेजाजी
Q. राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावत’ से लाभान्धित नहीं होती है?
Ans. कपास
Q. जला गीत स्त्रियों द्वारा कब गाया जाता है?
Ans. वर की बारात का डेरा देखने जाने पर
Q. राजस्थान का मण्डावा कस्या पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है, जो प्रसिद्ध है –
Ans. चित्रित हवेलियों एवं भित्तिचित्रों के लिए
Q. भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के लेखक कौन है?
Ans. गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
Q. झामरकोटडा खाने प्रसिद्ध है –
Ans. रॉक-फॉस्फेट के लिए
Q. रणखार’ के लेखक हैं –
Ans. जितेंद्र कुमार सोनी
Q. राजपूताना की अतिम रियासत कौन सी थी. जिसने ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी की अधीनता को स्वीकार किया?
Ans. सिरोही
Q. सरस का विलोम शब्द है –
Ans. नीरस
Q. ‘सोने में सुगध’ मुहावरे का सही अर्थ है –
Ans. सुन्दर वस्तु मे और गुण होना
Q. महाराणा कुम्भा के शासन काल में दिल्ली सल्तनत में किन राजवंशों का शासन था?
Ans. सैयद – लोदी वंश
Q. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ‘सामोद महल’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Ans. जयपुर
Q. राजस्थान में व्यापारिक फसलो में नरमा’ किस्म फसल संबंधित है.
Ans. कपास से
Q. राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना कब हुई?
Ans. 1919
Q. निम्नलिखित में से कौन जोधपुर राज्य का शासक नहीं था?
Ans. अनूप सिंह
Q. ‘अग्नि का पर्याय नहीं है –
Ans. मयूख
Q. कौनसा समस्तपद ‘मध्यमपदलोपी तत्पुरुष का उदाहरण नहीं है?
Ans. घृतान्न
Q. किस विकल्प में ‘ईय’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है?
Ans. मानवीय
Q. आप के मतानुसार एक शिक्षक का मूल्य गुण है-
Ans. शिक्षण विधियों का ज्ञान
Q. भूल सुधार पद्धति को किस प्रकार बढ़ावा दिया जा सकता है-
Ans. खेल विधि से
Q. व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से प्रशंसा को तकनीकी भाषा में कहा जाता है-
Ans. पुरस्कार
Q. आप के मतानुसार प्रभावी शिक्षण परिणाम है-
Ans. पाठ्यवस्तु पर अधिकार व संप्रेषण का
Q. यदि बालक का सामाजिक करण ना हो तो वह किस प्रकार का बनेगा?
Ans. असामाजिक
Q. निम्न में से कौन एक लोक चित्रकला का उदाहरण नहीं है?
Ans. पथवारी
Q. कालीबंगा का प्रथम उत्खननकर्ता कौन था?
Ans. ए. घोष
Q. राजस्थान के कौन से दो जिलों में जनसंख्या घनत्व 500 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. से अधिक है? (जनगणना 2011 के अनुसार)
Ans. जयपुर, भरतपुर
Kindly wait for the release of Original Answer Key by Pre Deled.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment